- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया वर्चुअल उद्घाटन
- 3.24 करोड़ रूपये की लागत से बना यह अस्पताल
शमीम अहमद/सोनू गुप्ता
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 50 शैय्या वाले फील्ड हॉस्पिटल का उद्घाटन हुआ। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने वर्चुअल माध्यम से इसका लोकार्पण किया। मड़ियाहूं विधायक डॉ. आर.के. पटेल और भाजपा जिलाध्यक्ष मछलीशहर डॉ. अजय सिंह ने मौके पर फीता काटकर अस्पताल का उद्घाटन किया। आवास विकास परिसर वाराणसी द्वारा 3 करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से इस अस्पताल का निर्माण किया गया है।
इस दौरान केंद्र के प्रभारी अधीक्षक डा. अरुण भारती ने बताया कि यहां निःशुल्क प्रसव और सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है। प्रसव के बाद लाभार्थियों को पुष्टिवाहन राशि दी जाती है। हर सोमवार को महिला नसबंदी शिविर लगता है। महीने में 4-5 दिन गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क जांच होती है। अस्पताल में सर्जन की नियुक्ति की गई है। नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए तीन नर्स 24 घंटे उपलब्ध रहती हैं। महिला रोग विशेषज्ञ भी तैनात हैं। यहां रोजाना आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाते हैं।
इस अवसर पर एसडीएम नवीन कुमार, थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह, अपना दल एस के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश जायसवाल, स्वास्थ्य विभाग से डॉ एमएम यादव, डॉ दिव्या, डॉ दीप्त, डॉ शाहिद, डॉ शालिनी मौर्या, फार्मासिष्ट उदयभान यादव, बीपीएम समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
.jpg)






