अजय विश्वकर्मा
सिद्दीकपुर, जौनपुर। मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य प्रो० आर०बी० कमल के मार्गदर्शन में डा० पूजा पाठक नोडल अधिकारी स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान एवं डा० ले० कर्नल सी०बी०एस० पटेल विनागाध्यक्ष दन्त रोग विभाग के संयुक्त सहयोग से दन्त रोग विभाग में मुख कैंसर जागरूकता कार्यक्रम हुआ।
इस मौके पर विभागाध्यक्ष ने बताया कि मुख कैंसर आज के समय की एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है जिसका प्रमुख कारण तंबाकू, गुटखा, पान मसाला, धूम्रपान तथा शराब सेवन है। प्रारम्भिक चरण में ही दांतों, मसूड़ों और मुख के अंदर किसी भी प्रकार की गांठ, घाव, सफेद या लाल दाग को नजरअंदाज न करें और तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श लें। यह भी बताया कि समय-समय पर दन्त परीक्षण से कैंसर की संभावना को कम किया जा सकता है और समय रहते उपचार संभव हो जाता है। सामान्यतः मुख कैंसर मुख के अलग-अलग हिस्सों में हो सकता है। जैसे होंठ का कैंसर, जीभ का कैंसर, गाल के अंदर का कैंसर, मसूड़ों का कैंसर तालू का कैंसर, मुंह के फर्श का कैंसर इत्यादि प्रकार का हो सकता है।
उन्होंने बताया कि इन सभी प्रकार के कैंसर से बचाव के लिए तंबाकू, गुटखा, पान मसाला, धूम्रपान और शराब का सेवन न करें, साफ-सफाई रखें, रोजाना दो बार दांत साफ करें और कुल्ला करें। संतुलित आहार लें-फल, हरी सब्जियों और विटामिन युक्त भोजन कैंसर से बचाव में मददगार है। होंठ के कैसर से बचने के लिए लंबे समय तक धूप में रहने पर लिप बाम या सुरक्षा का प्रयोग करें। स्वस्थ जीवनशैली अपनाएँ-तनाव कम करें, व्यायाम करें और पर्याप्त नींद लें।
डा० हीरा इस्माइल ने पायरिया एवं ब्रशिंग की सही विधि के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि पायरिया एक सामान्य दंत रोग है जिसमें मसूड़ें कमजोर हो जाते हैं. खून आने लगता है और दांत हिलने लगते हैं। यदि समय पर इसका उपचार न कराया जाए तो दांत गिरने तक की स्थिति बन सकती है। डा० इस्माइल ने ब्रशिंग की सही पद्धति समझाते हुए कहा कि दांतों को प्रतिदिन सुबह और रात में सोने से पहले ब्रश करना आवश्यक है। ब्रश करते समय हल्के हाथ से गोलाई में ब्रश करना चाहिए, ताकि दांतों व मसूड़ों दोनों की सफाई हो सके। उन्होंने लोगों से अपील किया कि मीठे खाद्य पदार्थों के सेवन के बाद कुल्ला अवश्य करें नियमित अंतराल पर दंत चिकित्सक से जांच कराएँ और तंबाकू, गुटखा, पान-मसाला जैसी हानिकारक वस्तुओं से दूर रहें। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में जागरूकता का संदेश पहुंचाना है कि परिवार और समुदाय मिलकर मुख कैंसर से बचाव में भूमिका निभा सकते हैं।
इस अवसर पर डा० विनोद कुमार, डा० अरविंद पटेल, डा० अंजलि गुप्ता, डा० नितिन गुप्ता, डा० प्रियांशी यादव, डा० संदीप सिंह, नर्सिंग अधिकारी अनीता पटेल, नितीश गुप्ता, पंकज कुमार, एम०पी०डब्ल्यू हेल्थ कर्मचारी, राजानन्द यादव सहित मरीज, तीमारदार आदि उपस्थित रहे।
.jpg)






