Chitrakoot News: विशिष्ट शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किये गये एसपी मिश्रा

Aap Ki Ummid
follow us

Chitrakoot News: विशिष्ट शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किये गये एसपी मिश्रा

चित्रकूट। परमपूज्य जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य जी महाराज की जन्मभूमि शचीपुरम सुजानगंज जनपद जौनपुर के निवासी ब्रम्हदेव मिश्र के इकलौते बेटे एसपी मिश्रा को आयोजित शिक्षक संमान समारोह-2025 में चित्रकूट के प्रसिद्ध समाजसेवी जगदीश प्रसाद गौतम के संयोजन में मुख्य अतिथि डा. बाबू लाल तिवारी सदस्य विधान परिषद झांसी स्नातक बुंदेलखंड क्षेत्र और कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. राम नारायण त्रिपाठी संचालक गायत्री शक्तिपीठ चित्रकूट ने सम्मानित किया गया।

बता दें कि श्री मिश्र जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिब्यांग राज्य विश्वविद्यालय चित्रकूट में वर्षों से असिस्टेंट प्रोफेसर विशेष शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। साथ ही अनेकानेक क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वह असिस्टेंट प्रोफेसर विशेष शिक्षा विभाग (श्रवण बाधितार्थ) में  लगातार 12 वषों से अनवरत शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक एवं सराहनीय सेवा दे रहे हैं। श्री मिश्र द्वारा आम जनता के लिए किये जा रहे माजसेवा और शिक्षा क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए विशिष्ट शिक्षक पुरस्कार-2025 से आयोजन के मुख्य अतिथि डा० बाबूलाल तिवारी सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश और विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शाल श्रीफल, प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

श्री मिश्रा के दिव्यांग छात्रों के लिए किए गए विशिष्ट योगदान की सराहना करते हुए डा0 बाबू लाल तिवारी सदस्य विधान परिषद ने कहा कि हमारे देश ही नहीं, बल्कि विश्व में प्रसिद्ध महान् संत शिक्षाविद कथावाचक विलक्षण प्रतिभा धनी महापुरुष जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी का नाम है जिसमें आप अपनी सेवाएं शैक्षणिक क्षेत्रों में दे रहे हैं मुझे आपको सम्मानित करते हुए हर्ष हो रहा है। आपके शिक्षित छात्र आज भारत वर्ष में शैक्षणिक, योग्यता हासिल कर शिक्षक, चिकित्सक, अधिकारी के रुप में अनेक क्षेत्रों में सेवारत हैं। आयोजन के संयोजक जगदीश प्रसाद गौतम ने आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चित्रकूट, जिला विद्यालय निरीक्षक चित्रकूट उपस्थित रहे। एस०पी० मिश्रा ने इस विशिष्ट शिक्षक पुरस्कार-2025  को प्राप्त करने पर अपने गुरुदेव जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य जी महाराज, कुलाधिपति जी, पिता ब्रम्हदेव मिश्र, आर०पी० मिश्र निजी सचिव कुलाधिपति, चंद्रकांत मणि मिश्र, आनंद मिश्र, उमाशंकर सिंह, रामगोपाल सिंह, संतोष मिश्रा, ब्रदर सिंह, रामचन्द्र यादव, मनोज यादव, प्रधान, आशीष मिश्रा, सहित तमाम लोगों ने बधाई दिया।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!