- बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अर्पित की श्रद्धांजलि
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सरायकाशी ग्राम निवासी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पंकज मिश्रा की माता जी उषा देवी पत्नी कृपाशंकर मिश्र की प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हृदय गति रुक जाने से असामयिक निधन हो गया। वह 65 वर्ष की थीं।
स्वभाव से अति मिलनसार उषा देवी अपने पीछे दो पुत्रों दीपांशु महाराज एवं पंकज मिश्रा समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ कर गयी हैं। उनके निधन का समाचार सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। बड़ी संख्या में उनके शुभचिन्तक, रिश्तेदार एवं सपा नेताओं उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया। उनकी शवयात्रा बुधवार को दिन में उनके पैतृक आवास ग्राम सरायकाशी से प्रारम्भ होकर प्रयागराज स्थित रसूलाबाद घाट ले जायी गयी जहां उनका अन्तिम संस्कार किया गया।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, पंकज मिश्रा प्रधान, रवीन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, अनुपम सिंह, राजीव प्रताप सिंह, लक्ष्मीकान्त यादव सदस्य जिला पंचायत, अमित शुक्ल पत्रकार, के0पी0 यादव पत्रकार, राहुल मिश्रा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।