- जनहित में त्वरित कार्रवाई ही हमारी प्राथमिकता: पं. राम फेरन पाण्डेय
एम. अहमद
श्रावस्ती। इकौना तहसील अंतर्गत ग्राम लैबुढवा एवं खरगोरा गनेश के मजरा मुस्काबाद में बाढ़ एवं तेज नदी कटान की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक पंडित राम फेरन पांडे मौके पर पहुंचे। विधायक ने स्वयं स्थिति का जायज़ा लिया और प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर गांववासियों से मुलाक़ात की।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी इकौना, बाढ़ खण्ड अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। विधायक पंडित राम फेरन पांडे ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थिति को गंभीरता से लेते हुए तुरंत राहत एवं बचाव के कार्य शुरू किए जाएं और संभावित खतरे को देखते हुए गांववासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
इस मौके पर विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उन्हें हरसंभव सहायता दी जाएगी और शासन-प्रशासन की पूरी टीम उनकी मदद के लिए तत्पर है। विधायक पंडित राम फेरन पांडे ने कहा कि मैंने स्वयं लैबुढवा और मुस्काबाद जाकर नदी कटान की स्थिति देखी है। वहां की स्थिति चिंताजनक है। मैंने प्रशासन को निर्देशित किया है कि कटान रोकने के लिए तुरंत प्रभावी कदम उठाए जाएं और ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। जनहित में त्वरित कार्रवाई ही हमारी प्राथमिकता है। मैं शासन स्तर पर भी इस मामले को उठाकर यथाशीघ्र समाधान सुनिश्चित कराऊंगा।