Shravasti News: बाढ़ प्रभावितों को मिला राहत का सहारा, विधायक ने वितरित किये राशन किट

Aap Ki Ummid
follow us

Shravasti News: बाढ़ प्रभावितों को मिला राहत का सहारा, विधायक ने वितरित किये राशन किट
एम. अहमद

श्रावस्ती। तहसील इकौना अंतर्गत ग्राम पंचायत मलौना खासियारी के मजरा भुतहा में बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए श्रावस्ती विधायक पंडित राम फेरन पांडे ने बुधवार को राहत सामग्री के रूप में राशन किट का वितरण किया।

विधायक ने खुद मौके पर पहुंचकर प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानी। इस दौरान उन्होंने प्रशासन को राहत व पुनर्वास कार्य तेज़ करने के निर्देश भी दिए।जिन लाभार्थियों को राशन किट प्रदान किया गया, उनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं: बुद्धिसागर पुत्र दुखीराम, शिवराम पुत्र भगौती, रामनिवास पुत्र भगौती, जयप्रकाश पुत्र भगौती, स्वामीनाथ पुत्र दुखीराम, सिद्धनाथ पुत्र दुखीराम, सर्वजीत पुत्र दुखीराम तथा अन्य स्थानीय बाढ़ पीड़ित परिवार इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की मौजूदगी में राशन सामग्री वितरित की गई।

विधायक पंडित राम फेरन पांडे ने कहा कि प्रदेश सरकार हर आपदा में जनता के साथ खड़ी है। बाढ़ प्रभावित किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। प्रशासनिक अमला लगातार राहत पहुंचाने में लगा है। मैं स्वयं गांव-गांव जाकर हालात का जायज़ा ले रहा हूं। ज़रूरतमंदों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

ads



ads


ads


ads


ads


ads


ads


ads


ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!