जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के ददरा दिनारपुर गाँव के पास बुधवार दोपहर करीब 2 बजे शारदा सहायक नहर में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव को नहर में तैरते हुए देखा तो इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पाकर मड़ियाहूं थाना प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और शव को बाहर निकलवाया। वहीं, मड़ियाहूं के क्षेत्राधिकारी गिरेंद्र सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार, शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला है और महिला की उम्र लगभग 40 से 50 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएँ जारी हैं।