फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के खुटहन मार्ग स्थित निजामपुर गांव के समीप सड़क दुघर्टना में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।
खुटहन थाना क्षेत्र के दरना गांव निवासी साहब लाल (55) पुत्र श्रीराम बुधवार की सुबह घर से बाइक से अक्खीपुर गांव में किसी काम से आ रहे थे।कि निजामपुर गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।