फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। पुलिस ने बुधवार की सुबह अयोध्या मार्ग स्थित एक इंटर कॉलेज के पास वाहन चेकिंग के दौरान अन्तरजनपदीय गांजा तस्कर को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से तीन किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह मयफोर्स अयोध्या मार्ग पर पब्लिक इंटर कॉलेज के समीप वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि अन्तरजनपदीय गांजा तस्कर गांजा लेकर इसी मार्ग से गुजरने वाला है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से तीन किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ।
पकड़ा गया आरोपित हसन अहमद पुत्र अली अहमद, जनपद बाराबंकी सदर थाना क्षेत्र के बढ़ियान टोला का निवासी बताया गया है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपित पर पहले से ही आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हसन अहमद को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।