जौनपुर। यूपीपीसीएल जिला मुख्यालय पर तैनात एसी के ओएसडी असगर मेंहदी की मां शाहजहा बेगम (80) की आयु में बीती रात में निधन हो गया। उन्हें सोमवार की सुबह पुरानी बाजार के इस्लाम चौक के पास दफनाया गया। इस मौके पर विद्युत विभाग के तमाम अधिकारियों, कर्मचारियों व अंजुमनों के साथ जिले के तमाम लोग मौजूद रहे।
Jaunpur News: विद्युत कर्मचारी असगर मेंहदी को मातृशोक
अगस्त 11, 2025
follow us