अतुल राय/केएस यादव
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सेहमलपुर निवासी कृपाशंकर तथा उनके भाइयों की 11 भैंसे सई नदी में शनिवार की शाम 3 बजे स्नान करने गई थीं। इस दौरान सभी भैंस पुराने पुल के पास जमी जलकुंभी में फंसकर दलदल में समा गईं। इसकी सूचना कृपाशंकर यादव ने थानाध्यक्ष जलालपुर को दी जिस पर उन्होंने तुरंत लिखा—पढ़ी करते हुए हर संभव मदद करने का प्रयास किया।
वहीं जब इस घटना की जानकारी केराकत विधायक तूफानी सरोज तथा पूर्व जिलाध्यक्ष डा. अवधनाथ पाल को हुई तो इन्होंने जिलाधिकारी से बात करके उसे निकलवाने में मदद करने की बात कही। उसके बाद प्रशासन सक्रिय हुआ और 9 बजे रात प्रशासन की टीम उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची लेकिन रात के सारे प्रयास सफल हो गये।
सुबह पुनः उपजिलाधिकारी, सदर तहसीलदार, कानून गो, लेखपाल, थानाध्यक्ष जलालपुर ने क्रेन मंगाकर जलकुंभी हटवाने का प्रयास किया लेकिन प्रयास असफल हो गया। सुबह केराकत विधायक तूफानी सरोज, जिलाध्यक्ष अवधनाथ पाल, शिवसंत यादव, मिंटू यादव, शिवशंकर यादव, पवन गुप्ता सहित तमाम लोग मौके पर पहुंचकर पीड़ित को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिये।