राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में पुरानी रंजिश और आपसी विवाद को लेकर रविवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट में शामिल 12 लोगों को गिरफ्तार कर धारा 170, 126, 135 बीएनएस के तहत चालान कर न्यायालय भेज दिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में रमेश चन्द्र प्रसाद पुत्र श्रीराम निवासी मुस्तफाबाद, लाली देवी पत्नी रमेश चन्द्र निवासी मुस्तफाबाद, साइमन कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी मुस्तफाबाद, अंजली पुत्री मुकेश कुमार निवासी मुस्तफाबाद, अरुण पुत्र प्रहलाद गौतम निवासी मनेछा, मोनू पुत्र महेन्द्र गौतम निवासी मनेछा, आजाद पुत्र सुबेदार निवासी मनेछा, विवेक बिन्द पुत्र अखिलेश बिन्द निवासी मनेछा डिहवा, प्रदुम्न पुत्र रोशन बिन्द निवासी मनेछा डिहवा, अरुण बिन्द पुत्र रोशन बिन्द निवासी मनेछा डिहवा, अमृत लाल बिन्द पुत्र राजकुमार बिन्द निवासी मनेछा डिहवा, जगदीश कुमार पुत्र राजकुमार बिन्द निवासी मनेछा डिहवा थाना खेतासराय हैं।
वहीं गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अशोक वर्मा, उपनिरीक्षक रविन्द्रनाथ तिवारी, उपनिरीक्षक अनिल सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सत्येन्द्र यादव, हेड कॉन्स्टेबल गोपाल रज्जक, कॉन्स्टेबल संदीप सिंह, कॉन्स्टेबल हरखनाथ यादव आदि शामिल रहे।
वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि मुस्तफाबाद में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद बढ़ गया था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और तत्काल कार्रवाई करते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए गांव में पुलिस की निगरानी और गश्त बढ़ाई जाएगी।