Jaunpur News: जौनपुर प्रशासन ने निकाली भव्य एवं एतिहासिक रैली

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: जौनपुर प्रशासन ने निकाली भव्य एवं एतिहासिक रैली
  • राष्ट्रभक्ति के नारे लगाकर एकता का दिया गया सन्देश
  • आंधी हो या तूफान, हम करेंगे वीरों का सम्मान: डीएम

अजय पाण्डेय

जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में हर घर तिरंगा अभियान जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसके क्रम में जनपद न्यायाधीश अनिल वर्मा, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ के संयुक्त नेतृत्व में अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस बल के जवानों, छात्र-छात्राओं, शिक्षकगणों सहित आम जनमानस की उपस्थिति में पुलिस लाइन से उत्साहपूर्वक ऐतिहासिक और भव्य तिरंगा रैली निकाली गयी।

रैली पुलिस लाइन से होते हुये लाइन बाजार, गांधी तिराहा, अंबेडकर तिराहा, कलेक्ट्रेट परिसर, जोगियापुर, सद्भावना पुल होते हुए शाही किले पर जाकर समाप्त हुई। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने गांधी तिराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अंबेडकर तिराहे पर संविधान निर्माता डा. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा तथा कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर क्रान्ति स्तत्भ और सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा और शहीद स्तंभ पर मार्ल्यापण किया।

Jaunpur News: जौनपुर प्रशासन ने निकाली भव्य एवं एतिहासिक रैली

रैली में शामिल लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज लेकर भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा का नारा लगाते हुए देश भक्ति और एकता का सन्देश दिया। रैली में एनसीसी कैडेट और स्काउट गाइड सहित तमाम कालेजों के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक झांकी निकाली। यात्रा के दौरान बारिश के बावजूद भी छात्र-छात्राओं को उत्साह कम नहीं हुआ।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शिराजे हिंद के जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, प्यारे बच्चों और नागरिकों ने इस पंक्ति को चरितार्थ कर दिया कि आंधी हो या तूफान हम करेंगे वीरों का सम्मान। सभी लोगों ने भारी बरसात के बीच आज इतनी बड़ी रैली निकालकर दिखा दिया कि हम सब एक है और इस रैली के माध्यम से हाथ मे तिरंगा लेकर आज हम सब ने वीर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, वीर सपूतों को नमन किया जिन्होंने हमें आजादी दिलाने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।

Jaunpur News: जौनपुर प्रशासन ने निकाली भव्य एवं एतिहासिक रैली

शाही किले में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। जिलाधिकारी ने रैली में शामिल हुये सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया और हर घर अभियान अंतर्गत अपने घरों पर तिरंगा प्रदर्शित करने की अपील भी किया। रैली में समूह की महिलाओं, किसानों, शिक्षकगणों और आमजन ने भी प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर मनोरमा मौर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी राम अक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, नगर मजिस्टेट इन्द्रनन्दन सिंह, उपजिलाधिकारी सदर संतवीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, परियोजना निदेशक के.के. पांडेय, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, पर्यटन सूचना अधिकारी मीनाक्षी यादव सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

ads


ads



ads


ads



ads


ads


ads


ads


ads


ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!