जौनपुर। एक वर्षीय भाषा शिक्षण कोर्स नई शिक्षा नीति और एफएलएन के लक्ष्यों को पूर्ण करने में सहायक साबित होगा। विकसित भारत के निर्माण में शिक्षकों की बहुत बड़ी भूमिका है। शिक्षकों को अनवरत नया सीखते रहना चाहिए।
उक्त बातें डायट जौनपुर के सभागार में जनपद के यह कोर्स पूर्ण कर चुके शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य डॉ विनोद शर्मा ने कही। एनसीईआरटी उत्तर प्रदेश और एलएलएफ द्वारा अल्युमिनाई मेंटरशिप कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 26 शिक्षकों ने एलएलएफ मेंटर के रूप में कार्य करते हुए लगभग 325 शिक्षकों को यह कोर्स कराया।
इस दौरान सुशील उपाध्याय, रागिनी गुप्ता, योगेंद्र सिंह और श्रीप्रकाश सिंह ने सफलतापूर्वक मेंटरिंग करते हुए 60 शिक्षकों को विद्यालय अवधि के बाद और छुट्टियों में इस कोर्स को पूरा कराया। कार्यक्रम में विशाल उपाध्याय डीसी प्रशिक्षण, वरुण यादव प्रवक्ता, आरएन यादव प्रधानाचार्य, सत्येंद्र सिंह राणा, सतीश पाठक, विभा पांडेय, अरुण सिंह, सुषमा सिंह, सुशील यादव, आशीष श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।