अजय पाण्डेय
जौनपुर। पिछले 4 दिनों से लापता किशोर के परिजन परेशान हाल होकर उसे इधर-उधर ढूढ़ रहे हैं जो किसी अनहोनी के भय में हैं। मालूम हो कि नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कुद्दूपुर गोधना निवासी अमित गौड़ उर्फ प्रियांशु 15 वर्ष पुत्र रिंकू गौड़ बीते 19 अगस्त को दिन में लगभग 10 बजे अपने घर से अपने स्कूल जगत नारायण इंटर कालेज जगतगंज के लिए निकला। विद्यालय समय समाप्त होने के बाद भी देर रात तक वह वापस नहीं आया। ऐसे में परिजन परेशान होकर इधर—उधर खोजबीन करना शुरू कर दिये लेकिन आज 4 दिन बीतने के बाद भी उक्त किशोर का कहीं कुछ पता नहीं चल रहा है जिससे परिजन परेशान हैं।