शमीम अहमद
मडियाहू, जौनपुर। गृह मंत्रालय के निर्देश पर गुरुवार को मड़ियाहूं में 91 वाहिनी रैपिड एक्शन फोर्स ने स्थानीय थाना पुलिस के साथ प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह के नेतृत्व में नगर के संवेदनशील स्थानों पर परिचतिकरण फ्लैग मार्च किया। इसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था मजबूत करना था।
आरएएफ के जवानों ने स्थानीय लोगों से संवाद कर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देने की अपील किया। 91 आरएएफ के सहायक कमांडेंट विवेक सिंह ने बताया कि यह मार्च पुलिस और अर्धसैनिक बलों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे किसी भी आपात स्थिति से निपटने में मदद मिलेगी।
अधिकारियों ने यहां पुलिस के साथ क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, बॉर्डर एरिया, क्राइम रेट और दंगा बाहुल्य क्षेत्र के बारे में गहनता से चर्चा किया। फ्लैग मार्च कोतवाली से प्रारंभ हुआ जो मुख्य मार्ग होते हुए सदर गंज, गोला बाजार, कसाब टोला, भंडारिया टोला होते हुए कोतवाली पहुंच कर समाप्त हुआ। इस दौरान आरएएफ निरीक्षक अमित कुमार दुबे, भीम बली पासवान एवं मड़ियाहूं कोतवाली की पुलिस शामिल रही।