राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। जनपद में अपराध पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे सख़्त अभियान के तहत स्थानीय पुलिस ने एक सफलता हासिल की। स्थानीय रेलवे स्टेशन से पुलिस टीम ने मिली सूचना पर दबिश देकर उस आरोपी को धर दबोचा जो एक मासूम को शादी का मीठा सपना दिखाकर उसकी अस्मत से खिलवाड़ कर रहा था।
आरोपी की पहचान हेमंत (26 वर्ष) पुत्र अनिल गुप्ता निवासी बागबहार थाना पवई जनपद आज़मगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार हेमंत ने पीड़िता से शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया लेकिन जब विवाह की बात आई तो अपने वादे से मुकर गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस हरकत में आई और उसे रेलवे स्टेशन से दबोच ली। आरोपी के खिलाफ धारा 69, 352, 351 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर संबंधित न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक अनिल सिंह, हेड कांस्टेबल त्रिगुण कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि महिलाओं के साथ अपराध करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे दरिंदों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।