- सत्कार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन पर फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज
अरविन्द यादव
चन्दवक, जौनपुर। देशभर में 79वे स्वतंत्रता दिवस हर्षौल्लास के साथ मनाया गया इसी कड़ी में चंदवक बाजार में स्थित सत्कार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन कार्यालय पर चेयरमैन डॉ. अवनीश कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर देश के वीर सपूतों के बलिदान को याद किया। इस दौरान कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक कर भारत को विकसित देश बनाने पर विशेष चर्चा हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के चेयरमैन डॉ. अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस देश के सैनिकों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हम सभी को अपने कार्यक्षेत्र मे रोजगार का सृजन कर बेरोजगार युवा पीढ़ी को स्वतंत्र कराना चाहिए। इसके लिए युवाओं को भी आगे आने की जरूरत है तभी बेरोजगारी की समस्या से निपटा जा सकता है।
बैठक में उपस्थित लोगों ने स्नातक एमएलसी चुनाव पर चर्चा करते हुए भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह बबलू को वाराणसी खंड के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जीत दिलाने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर डॉ. सुरेश सिंह, शरद सिंह, कृष्णमोहन, निलेश सिंह, ग्राम प्रधान चंद्रिका यादव, प्रिया, छोटू, अशोक यादव और अमित कुमार, आकाश बाथम किशन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।