- भारतीय इण्टरमीडिएट कॉलेज में शान से फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज
अरविन्द यादव
चंदवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के विशुनपुर (बजरंगनगर) में स्थित भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज व बाबा हरिनाथ सिंह पब्लिक स्कूल में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शान से फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज।
प्रबंधक अरविंद कुमार रघुवंशी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी तत्पश्चात विद्यालय के प्रांगण में स्थित बाबा हरीनाथ सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ कराया।
ध्वजारोहण के दौरान राष्ट्रगान व भारत माता के जयघोष से समूचा विद्यालय सराबोर हो गया। स्कूल के छात्र/छात्राओं ने देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों व अतिथियों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरविंद कुमार रघुवंशी ने कहा कि यह दिन हमें स्वतंत्रता के महत्व और देश के प्रति हमारी जिम्मेदारियों को याद दिलाता है। स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए श्री सिंह ने देश हित और सामाज सेवा में सक्रिय भागीदारी का आवाहन करते हुए राष्ट्रीय एकता और अखंडता का छात्र/छात्राओं समेत अभिभावकों को संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यक सुधा सिंह, हरिश्चंद्र यादव, अनिल सिंह, रियाजुद्दीन, राकेश, किशोर, अनिल कुमार, कमलनाथ सिंह व राजेश्वर समेत भारी संख्या में विद्यालय स्टाफ, छात्र/छात्रा व अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन किशोर कुमार ने किया।