- 1 लाख 51 हजार रूपये का सहयोग भी दिया
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर के बहोरिकपुर वार्ड में स्थित ऐतिहासिक एवं पौराणिक श्री मनोकामना सिद्ध दक्षिणमुखी हनुमानजी मन्दिर जो सैकड़ों वर्ष पुराना हो जाने से काफी जीर्ण-शीर्ण हो गया था, के जीर्णोद्धार के लिए पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर जीर्णोद्धार कार्य का शुभारम्भ किया।
इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह अति प्राचीन दक्षिणमुखी श्री हनुमान जी जी स्वामी का मन्दिर मनोकामना सिद्ध है। इस मन्दिर के पौराणिक मान्यताओं को दृष्टिगत रखते हुए शासन स्तर से इस ऐतिहासिक स्थल का सुन्दरीकरण प्रदेश सरकार द्वारा कराया जा रहा है परन्तु मन्दिर के जीर्णोद्धार का कार्य जन सहयोग के माध्यम से ही किया जाएगा जिससे लिये आज शुभ मुहूर्त में जीर्णोद्धार कार्य के लिए भूमि पूजन का कार्य किया गया है। साथ ही मेरे द्वारा यथा सम्भव सहयोग भी किया गया है।
उन्होंने नगर एवं क्षेत्रवासियों से इस अति प्राचीन एवं ऐतिहासिक मन्दिर के जीर्णोद्धार मर बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील किया। इसके पहले आचार्य मनोज त्रिपाठी मुन्ना महाराज ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर जीर्णोद्धार कार्य का शुभारम्भ कराया। इस अवसर पर सन्तोष त्रिपाठी, अनुराग गुप्ता, अयोध्या तिवारी, आशुतोष त्रिपाठी सहित मन्दिर समिति से जुड़े पदाधिकारी एवं श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।