जलालपुर, जौनपुर। आशीर्वाद नर्सिंग पैरामेडिकल कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कॉलेज की छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय गीत का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि मुरली पाल ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम का अध्यक्षता राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित मोहम्मद असलम ने किया।
इस मौके पर आशीर्वाद नर्सिंग पैरामेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ0 विनोद कुमार एवं डॉ0 अंजू कनौजिया अतिथियों का स्वागत किया। अशोक कुमार अधिवक्ता ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन दिलीप सिंह अधिवक्ता ने किया।
इस अवसर पर आशुतोष चतुर्वेदी एडवोकेट, राहुल तिवारी अधिवक्ता, भगवान दास, डा. रमाशंकर पटेल, यदुनाथ दुबे, आरडी चौधरी, लाल बहादुर पाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।