शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। आगामी 27 अगस्त से प्रारंभ होने वाले श्री गणेश चतुर्थी के मद्देनजर श्री गणपति पूजा महासमिति जौनपुर का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष दीपक जावा के नेतृत्व में जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ से मिलकर 20 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से कहा कि वर्तमान में सड़कों की हालत खराब है जिसको समय रहते मरम्मत कराया जाना आवश्यक है। साथ ही अन्य विषयों पर चर्चा करके समस्याओं से अवगत कराया गया। महासमिति को आश्वस्त कराते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि श्री गणेश चतुर्थी का पर्व इस बार भी बड़े ही धूमधाम और श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। जो भी समस्याएं हैं, उनको समय रहते पूरा कर लिया जाएगा। आगामी 2 सितम्बर को होने वाले प्रतिमा विसर्जन के मद्देनजर सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जायेंगी। विगत वर्षों से भी बेहतर व्यवस्था देखने को मिलेगी।
इस अवसर पर संजीव यादव मुख्य ट्रस्टी, संजय जांडवानी कोऑर्डिनेटर, नवीन सिंह बसगोती संयोजक, अरशद कुरैशी, विशाल खत्री, प्रिंस सेठ, चंद्रेश यादव एडवोकेट, अजय यादव एडवोकेट, अनिल चंद्रवंशी के साथ लोलारक दुबे पत्रकार, मनोज मिश्र एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष कलेक्ट्रेट, लाल बहादुर यादव एडवोकेट पूर्व महामंत्री कलेक्ट्रेट विशेष रूप से उपस्थित रहे।