डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सारी जहांगीर सम्पर्क मार्ग की दुर्दशा को लेकर ग्रामीणों और राहगीरों में भारी आक्रोश है। मार्ग के अधिकांश हिस्से में जलभराव की स्थिति है जिससे आवागमन करना मुश्किल हो गया है। स्कूली बच्चे और राहगीर इस समस्या से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
गौरतलब है कि सारी जहांगीरपट्टी, जैनपुर, बेनीपुर सरहरा, अरसिया समेत तमाम गांवों से विभिन्न जगहों के लिए राहगीरों समेत स्कूली बच्चों का आवागमन रोजाना बड़े पैमाने पर होता है। बारिश के चलते गांव की आबादी वाले हिस्सों में जगह-जगह मार्ग में जलभराव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
समस्या से निजात पाने के लिए विधायक रमेश सिंह के प्रयास से लोक निर्माण विभाग द्वारा उक्त मार्ग पर बीते वर्ष साढ़े 3 सौ मीटर का सीसी रोड का निर्माण कराया गया था लेकिन राहगीरों की समस्या जस की तस बनी हुई है।