- मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी पुलिस
डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सुइथाकला-नरियवा गांव में पति की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने पति व सास के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार शाहगंज क्षेत्र के कोहड़ा गांव निवासी रंजना पुत्री पुन्नवासी की शादी दो वर्ष पहले कोर्ट मैरिज के माध्यम से सुइथाकला निवासी सचिन के साथ हुई थी। विवाहिता ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही मेरे पति मुझे गाली-गलौज व मारपीट करने के साथ ही जान से मारकर दूसरी शादी करने की धमकी देते रहे है।
पीड़िता का आरोप है कि दो माह पहले उसके पति सचिन और सास परमीला देवी उसकी पिटाई कर 7 माह की बच्ची के साथ उसे घर से निकाल दिये हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर आरोपित पति और सास के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।