- राजा फाटक से स्कूल तक का रास्ता बना हादसों का सबब
- कहा- बच्चों एवं अभिभावकों की सुरक्षा पर संकट
अजय पाण्डेय
जौनपुर। नगर के राजा फाटक से लेकर सेंट पैट्रिक स्कूल तक जाने वाली सड़क की बदहाली अब गंभीर चिंता का विषय बन गई है। सेंट पैट्रिक स्कूल की लगभग 10 वर्षीया छात्रा ऋषिका गुप्ता ने बिल्कुल रिपोर्टर की तरह इस ज्वलंत समस्या को उजागर करते हुए प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया।
ऋषिका ने बताया कि यह सड़क अब इतनी जर्जर हो चुकी है कि बच्चों और अभिभावकों का उस पर चलना बेहद जोखिम भरा हो गया है। गहरे गड्ढों और टूटी सतह के कारण किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग से रोज़ाना सैकड़ों छात्र-छात्राएँ स्कूल आते-जाते हैं। बरसात के दिनों में हालात और बिगड़ जाते हैं जिससे दोपहिया वाहन सवार अक्सर गिरकर चोटिल हो जाते हैं।
लोगों ने नगर प्रशासन और संबंधित विभाग से इस सड़क की तत्काल मरम्मत कराने की मांग किया है, ताकि बच्चों और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।