- मेले में शिक्षित बेरोजगारों का योग्यता के आधार पर किया जाता है चयन
- विभाग के अनुसार महीने में 2-3 बार किया जाता है मेले का आयोजन
सुनील शर्मा
जौनपुर। जिला सेवा योजन कार्यालय ओर से सोमवार को राजकीय आईटीआई सिद्दीकपुर में रोजगार मेले का आयोजन हुआ। मेला प्रभारी शिव कुमार ने बताया कि लगभग 60 से 62 बेरोजगार पहुंचे जिसमें 3 प्राइवेट कम्पनी ने योग्यता के अनुसार उनका चयन किया।
बताया गया कि यह रोजगार मेला हर महीने विभाग की ओर से दो से 3 बार लगाया जाता है जिसका उद्देश्य रोजगार के लिए भटक रहे शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी देना है, ताकि वह रोजगार पाकर अपनी जीविका चला सके। ऐसा इसलिए कि शासन की मंशा है कि हर महीने रोजगार मेले का आयोजन करके भटक रहे बेरोजगारों को रोजगार दिया जा सके। इसके लिए निदेशालय से भारी भरकम बजट भी मिलता है। हैरत की बात है कि यह मेला जिला सेवा योजन अधिकारी जय प्रकाश पासवान की गैर मौजूदगी में आयोजित किया गया जबकि मुखिया का रहना जरूरी है।
जब इसके बारे में जानकारी ली गई तो श्री पासवान ने बताया कि सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी ओमजी गुप्ता मेला के नोडल अधिकारी हैं। मेला कार्यक्रम इनके नेतृत्व में संपन्न होता है। ऐसे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब मुखिया के मातहतों को ही यह जिम्मेदारी निभानी पड़ रही है तो मुखिया क्या करेंगे। तत्कालीन डीईओ राजीव सिंह ने इस बारे में बताया कि रोजगार मेले के आयोजन मेरी मौजूदगी में होता रहा है।