Jaunpur News: सर्वेश पुनः चुने गये उपज के अध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य चुने गये जौनपुर से हसनैन कमर दीपू

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: सर्वेश पुनः चुने गये उपज के अध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य चुने गये जौनपुर से हसनैन कमर दीपू

वाराणसी। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज) का प्रांतीय अधिवेशन मारवाड़ी धर्मशाला शिवपुर के सभागार में हुआ जहां उद‍्घाटन समारोह के बाद आम सभा में सर्वसम्मति से कार्यकारणी के चुनाव की प्रक्रिया सम्पन कराते हुए परिणाम घोषित किया गया। चुनाव अधिकारी राजीव शुक्ला ने सर्वेश सिंह को पुन: प्रदेश अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया तथा महामंत्री पद पर रायबरेली के आनंद कर्ण को निर्वाचित घोषित किया।

वाराणसी जिलाध्यक्ष विनोद बागी को उपाध्यक्ष व भदोही जिलाध्यक्ष वीरेंद्र चतुर्वेदी को मंत्री निर्वाचित घोषित किया गया। जौनपुर जिलाध्यक्ष सै. हसनैन कमर दीपू को प्रदेश कार्यसमिति के रूप में निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते हुए प्रमाण पत्र दिया गया।

कार्यक्रम में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश चतुर्वेदी, राष्ट्रीय महामंत्री त्रियुग नारायण तिवारी, महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय संयोजक आभा निगम भी मौजूद रहीं। सभी पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों एवं पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम आयोजक वाराणसी जिलाध्यक्ष विनोद बागी व महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव के प्रति सभी ने आभार प्रकट किया। इस मौके पर प्रदेश के विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्ष, महामंत्री सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Jaunpur News: सर्वेश पुनः चुने गये उपज के अध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य चुने गये जौनपुर से हसनैन कमर दीपू

उपज की आम सभा में प्रदेश कार्यकारिणी सम्पन्न हुये चुनाव में सर्वेश सिंह अध्यक्ष, आनंद कर्ण महामंत्री चुने गये। साथ ही कार्यकारिणी में 13 पदाधिकारी और 14 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये। अध्यक्ष:— सर्वेश सिंह (लखनऊ), उपाध्यक्ष:— विनोद बागी (वाराणसी), मो. बिलाल किदवई (लखनऊ), दिलीप गुप्ता (बांदा), राकेश सिंह (बरेली), अजय कुमार (मेरठ), महामंत्री:— आनन्द कर्ण (रायबरेली), मंत्री:— सलिल मिश्र (उन्नाव), सुरेंद्र पाल सिंह (कानपुर), जयंत मिश्र (बस्ती), डा. पुखराज सिंह मलिक (बिजनौर), वीरेंद्र कुमार (भदोही), कोषाध्यक्ष:— बाल मुकुन्द तिवारी (कौशाम्बी) हैं। साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों में सैयद हसनैन कमर दीपू (जौनपुर), प्रदीप श्रीवास्तव (वाराणसी), सूर्य प्रकाश तिवारी (आजमगढ़), सुभाष चन्द्र (अम्बेडकर नगर), विवेकानन्द पाण्डेय (अयोध्या), नाथ बख्श सिंह (अयोध्या), आफताब आलम (लखनऊ), आलोक वाजपेयी (सीतापुर), मिलिंद द्विवेदी (रायबरेली), शिव नारायण सोनी (रायबरेली), दिनेश चन्द्र शर्मा (मुरादाबाद), रामनाथ सिंह (बिजनौर), ललित कुमार (मेरठ), मनोज उज्ज्वल (बागपत) हैं।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चुने गये सै. हसनैन कमर दीपू जौनपुर में बीते दो दशक से सहारा न्यूज नेटवर्क के ब्यूरो प्रभारी के रूप में कार्यरत हैं और पत्रकार संघ के जिला महामंत्री, जौनपुर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं। इस नई जिम्मेदार पर उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हितों के लिए मिलकर कार्य करेंगे। वहीं जौनपुर से मो. अब्बास, राजन मिश्रा, अजादार हुसैन ने भी सम्मेलन में भाग लेकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों, सदस्यों को बधाई दिया। दीपू जी को प्रदेश कार्यसमिति के रूप में निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते हुये प्रमाण पत्र भी दिया गया जिस पर उपस्थित तमाम लोगों ने बधाई दिया।


ads



ads


ads



ads


ads


ads


ads


ads


ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!