फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ताखा पूरब गांव निवासी युवक ने परिवार की डांट फटकार से छुब्ध होकर घर में रखा कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। क्षेत्र के ताखा पूरब गांव निवासी प्रिंस (18) पुत्र लालमन ने प्रेम प्रसंग के चलते परिवार की डांट फटकार से छुब्ध होकर घर में रखा कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया।
हालत गंभीर देखकर परिवार के लोगों ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। चिकित्सक डाक्टर राकेश ने बताया कि एक युवक कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर अस्पताल में आया हुआ है। जिसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।