- पुलिस ने ड्रोन व गोताखोरों की मदद से खोजबीन की शुरु
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के पुराना चौक निवासी लापता टेम्पो चालक का दूसरे दिन भी पता लगाने में पुलिस नाकाम दिख रही है। पुलिस गोताखोरों व ड्रोन की मदद से युवक की तलाश में जुटी हुई है। नगर के पुराना चौक निवासी अंकुश अग्रहरि उर्फ जैकी पुत्र अशोक अग्रहरि रविवार की शाम अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए आटो लेकर सवारी की तलाश में निकला था।
देर रात तक घर वापस नही आने पर परिवार के लोगों द्वारा खोजबीन करने का प्रयास करते हुए पुलिस को गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया। सोमवार की शाम लापता युवक की टेम्पो व उसके पहने हुए कपडे मोबाइल व पर्स आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के सैदपुर विशेखा गांव समीप सई नदी के किनारे सडक पर देखकर स्थानीय लोगों ने टेम्पो पर लिखा मोबाइल फोन पर सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने टेम्पो समेत उसके कपडे व मोबाइल को कब्जे में लेकर खोजबीन शुरु कर दी। मंगलवार को दिनभर उक्त गांव समीप नदी पर पहुंची पुलिस गोताखोरों व ड्रोन कैमरे की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी। लेकिन पूरा दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली दिखे। इस संबंध में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान नें बताया कि युवक की तलाश ड्रोन व गोताखोरों की मदद से तलाश जारी है।