- पुलिस ने पति, सास व पड़ोसी सहित तीन पर दर्ज किया मुकदमा
फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव निवासी विवाहिता ने अपने पति, सास और एक पड़ोसी पर दहेज मांगने व जान से मारने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता सन्नो बानो पुत्री समसुद्दीन अहमद ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी मुस्लिम रीति-रिवाज से नगर के बडी मस्जिद में राजिक पुत्र निजामुद्दीन के साथ हुई थी। शुरुआती दिनों में सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन बाद में पति पड़ोसी हमजा पुत्र अकबाल के बहकावे में आकर सास अनवरी बेगम के साथ मिलकर दहेज की मांग करने लगा।
आरोप है कि ससुराल पक्ष ने पचास हजार रुपये नकद, दोपहिया वाहन, सोने की चेन, अंगूठी, कूलर और फ्रिज की मांग की। जब पीड़िता के पिता ने दहेज देने में असमर्थता जताई और बदले में दो बिस्वा जमीन बैनामा करने की बात कही तो ससुराल वालों ने जमीन लेने से इनकार कर दिया। पीड़िता का कहना है कि इसके बाद आरोपियों ने उसे लात-घूंसों से पीटा और गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। विवाहिता का आरोप है कि दहेज न मिलने पर पति तलाक देकर दूसरी शादी करने का दबाव भी बना रहा है।
पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने पति राजिक, सास अनवरी बेगम और पड़ोसी हमजा के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।