Jaunpur News: साहब, कोई मेरे पुत्र का अपहरण कर आजमगढ़ ले जा रहा है...

Aap Ki Ummid
follow us

  • अपहरण की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी

अमित जायसवाल

चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित राष्ट्रीय विधा मंदिर स्कूल के 12वीं का छात्र टीसी, मार्कशीट लेने गया था। आरोप है कि टीसी, मार्कशीट लेकर जैसे ही स्कूल के गेट पर पहुंचा कि पहले से खड़े अज्ञात लोगों द्वारा छात्र का अपहरण कर लिया गया। अपहरण सूचना होते ही आस—पास में सनसनी मच गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।

विदित हो कि छोनापुर गांव निवासी शिवम गौड पुत्र शेर बहादुर गौड़ शनिवार की सुबह टिसी मार्ग सीट लेने के स्कूल गया हुआ था। टीसी, मार्कशीट लेकर वापस लौट रहा था तभी गेट से ही अज्ञात लोगों द्वारा छात्र का अपहरण कर लिया गया। छात्र की माता पूनम देवी ने बताया कि शिवम को घर आने ने देरी हुई तो फोन किया। फोन उठा मगर शिवम की जगह कोई और बात करने लगा। शक होने पर बात कर रहे युवक से कहासुनी हुई जिस पर युवक ने शिवम को फोन दिया।

फोन पर शिवम ने बताया कि कुछ लोग मेरा अपहरण कर मुझे आजमगढ़ की तरफ ले जा रहे हैं। इतना कहते ही फोन को काटकर स्विच ऑफ कर दिया गया। इसके बाद हम लोग चंदवक थाना पहुंच तहरीर देकर सुरक्षित बेटे की घर वापसी की गुहार लगाई है। मामले की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह, चंदवक थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह मामले में तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज को खगांले के साथ ही मामले की छानबीन में जुट गये। मिली जानकारी के अनुसार छात्रा मुंबई रहता है। कुछ दिन पहले घर आया हुआ था। स्कूल से अपनी टीसी, मार्कशीट लेने स्कूल आया हुआ था। चंदवक उपनिरीक्षक मंजय यादव ने बताया कि यह एक प्रेम प्रसंग का मामला है। शिवम गौंड के संग भागी लड़की के परिजन ने भाग जाने की सूचना दे दिया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है।


ads



ads


ads



ads


ads


ads


ads


ads


ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!