Jaunpur News: खाद संकट पर आम आदमी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: खाद संकट पर आम आदमी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

फहद खान

शाहगंज, जौनपुर। प्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी ने प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि खेती के सीजन में किसानों को खाद न मिलना योगी सरकार की बड़ी नाकामी है।

आप जिलाध्यक्ष रामरतन विश्वकर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता जेसीस चौराहे पर एकत्र हुए और नारेबाजी की। बाद में उन्होंने उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। जिलाध्यक्ष रामरतन विश्वकर्मा ने कहा कि किसानों को खाद उपलब्ध न कराना सीधे उनकी आजीविका पर हमला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बड़े उद्योगपतियों के हित साधने में लगी है, जबकि अन्नदाता खाद की कमी से परेशान होकर दर-दर भटक रहे हैं। यह आंदोलन सांसद एवं प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के निर्देश पर पूरे प्रदेश के तहसील मुख्यालयों पर आयोजित किया गया।

महासचिव विनोद कुमार प्रजापति ने कहा दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो खेती का मौसम चल रहा है, लेकिन खाद की कमी से बुआई बाधित हो रही है। किसानों को राहत देने के लिए विशेष सहायता पैकेज घोषित किया जाए।योगी सरकार केवल उद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रही है, किसानों को प्राथमिकता दे अन्नदाता के हितों की रक्षा की जाए।

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष शिवजी मिश्रा, जिला सचिव अमित विश्वकर्मा, विधानसभा उपाध्यक्ष अच्छे लाल तिवारी, मुमताज अहमद, सुनील मौर्या, लालमन कनौजिया, जफर मसूद, रसूल, शशि रजक, अमित गौतम, अनुराग प्रजापति, बिक्लेश प्रजापति, सुनील शर्मा, रोहित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।


ads



ads


ads



ads


ads


ads


ads


ads


ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!