जौनपुर। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में अपर जिला अधिकारी (वि./रा.) राम अक्षयवर चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर, राजस्व वसूली और राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक हुई।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी ने विद्युत देय, खनन, आबकारी, परिवहन विभाग, नगर निकाय, स्टाम्प ड्यूटी, बाट-माप, जी0एस0टी0 सहित अन्य विभागों की राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुये कम वसूली वाले विभाग को सुधार लाने के निर्देश दिये।
विद्युत विभाग की लक्ष्य के सापेक्ष मासिक प्राप्ति 59 प्रतिशत और राज्य कर विभाग की मासिक प्रति 58 प्रतिशत है जो लक्ष्य से अत्यंत कम है जिस पर उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्ति के कड़े निर्देश दिये। उन्होंने विस्तार से एंटी भू-माफिया जैसे कार्यों पर अब तक की प्रगति के संबंध में जानकारी लिया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारीगण, अधिशाषी अधिकारीगण सहित अन्य उपस्थित रहे।