- प्रबन्धक बृजेश कुमार जायसवाल ने किया ध्वजारोहण
अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र छितौना गांव ने स्थित होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 79वे स्वतंत्रता दिवस हर्षौल्लास से मनाया गया। स्कूल के प्रबंधक बृजेश कुमार जायसवाल ने ध्वजारोहण कर सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कान्हा रूप सज्जा प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ कराया।
नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक आकर्षक एवं मनमोहक प्रस्तुति दी जिसमें घूमर-घूमर, वंदे मातरम्, आयो रे शुभ दिन आयो रे, देश रंगीला, एवं नन्हा-मुन्हा राही हूं जैसी प्रस्तुतियां प्रमुख रहीं।
इसके उपरांत कान्हा रुप सज्जा प्रतियोगिता संपन्न हुई, जिसमें नन्हा कान्हा बने कक्षा यूकेजी के छात्र कृष्णा सिंह एवं कक्षा 5 की छात्रा वैष्णवी शर्मा ने, यूकेजी के ही छात्र शौर्य शशि कुमार, संभव दीक्षित छोटी-छोटी गैया, मेरी गाड़ी, मेरा बंगला एवं कान्हा हो जा ज़रा गाने पर नृत्य कर सबका मन-मोह लिया।कार्यक्रम का समापन छात्र/छात्राओं के बीच मिष्ठान वितरण करके किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या मंजुला पाण्डेय, अंजली सिंह, शिखा सिंह, शाल्वी सिंह,संतोष कुमारी, संगीता चौहान, नूर फात्मा, प्रगति यादव, पूजा यादव, प्रतिमा यादव, ज्योति कुमारी, रीमा, किरन पाल, राहुल यादव, प्रशांत शुक्ला, शिवम् शुक्ला, दिव्यांशु गुप्ता,हर्ष गुप्ता, पंकज मौर्या, सौभाग्य जायसवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा मान्या जायसवाल एवं छात्र अंकित विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक पंकज मौर्या रहे।