- संस्था द्वारा बनवासी परिवारों के साथ किया गया ध्वजारोहण
अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कानूवानी, बराई, निहालपुर, सोहनी व बेहडा गांव के बनवासी समाज के परिवार के साथ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आस्था महिला एवं बाल विकास संस्था द्वारा ध्वजारोहण कर उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक कर एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई गई।
संस्था के शाखा प्रमुख संतोष पाण्डेय ने बताया कि बनवासी समुदाय के बच्चे कम उम्र में बाल श्रम में लग जाने से वे शिक्षा से वंचित हो जाते है। लड़कियां बाल विवाह का शिकार हो जाती है कम उम्र शादी करके उनको शिक्षा से वंचित कर दिया जाता है जिससे बच्चो का अधिकार वही खत्म हो जाता है।
संस्था ने मुसहर समुदाय के बच्चो के अंदर पल रहे अपने जीवन के सपने को पूर्ण करने के लिए बच्चो को उन्हीं के गांवों में नॉन फॉर्मल एजुकेशन सेंटर खोलकर उन्हें शिक्षित कर रही है। इस अवसर पर नीलम, सविता, संजू, दीपनारायण ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।