- सौहार्द बांता मंच ने बनवासी समुदाय के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। क्षेत्र के उमरवार, बेहडा, बम्वावन व महुली गांव के बनवासी समुदाय के बीच स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सौहार्द बंधुता मंच की साथियों ने ध्वजारोहण कर उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक किया। ध्वजारोहण के दौरान राष्ट्रगान व भारत माता के जयघोष से समूचा बनवासी समाज सराबोर हो गया।
इस बाबत सौहार्द फेलो नीरा आर्य ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस हमें हमारी स्वतंत्रता की याद दिलाता है और हमें अपने देश के प्रति गर्व महसूस कराने के साथ ही बलिदानियों के कुर्बानियां और संघर्षों की याद भी दिलाता है जिन्होंने देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया।
इस अवसर पर मैन्यू प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार, अनिता, सुचित्रा, नीलम, रिंकू समूह सखी चंदा सुमन, पूनम, रेखा, मीरा, संगीता, कविता आदि मौजूद रहे।