- ऐसे आयोजनों से छात्रों की प्रतिभा में आता है निखार: प्रो. श्रद्धा
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के भभौरी स्थित माता प्रसाद आदर्श शिक्षण संस्थान में पावन पर्व तीज के उपलक्ष्य में आयोजित मेंहदी प्रतियोगिता में माध्यमिक में हर्षिता सिंह व स्नातक में निकिता तिवारी में बाजी मारते हुए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
वहीं प्राथमिक स्तर एवं जूनियर स्तर में श्रेयांशी यादव, जूनियर स्तर में अंजलि सरोज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अरेबियन और दुल्हन प्रकार के मेहंदी में विद्यालय की अलग अलग वर्ग की प्रतियोगिता में कड़ा संघर्ष दिखा। यद्यपि माध्यमिक वर्ग में कक्षा 9 की छात्रा हर्षिता सिंह ने राजस्थानी मॉडल रचकर पहला स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए तिलकधारी महाविद्यालय बीएड विभाग की प्रोफेसर श्रद्धा सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों की प्रतिभा में निखार आता है।
विशिष्ट अतिथि टीडी कॉलेज मनोविज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ. माया सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से सीख कर छात्रा इसका अपने निजी जीवन में उपयोग कर सकती हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में टीडी कॉलेज भूगोल विभाग की प्रोफेसर विजय लक्ष्मी गुप्ता ने कहा कि छात्राएं ऐसे आयोजनों से सीखकर अपने अंदर आत्मसात करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के संचालक डॉ. विजय बहादुर सिंह ने किया। आये हुए अतिथियों का स्वागत और आभार ज्ञापन प्रबंधक प्रो. समर बहादुर सिंह ने किया। कार्यक्रम में डॉ. सीमा सिंह, डॉ. आनंद कुमार सिंह, डॉ. तिलक राज सिंह, विजय प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।