शोहरत अली
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय विद्युत स्टेशन के बरईपार फीडर पर तैनात आउटसोर्सिंग कर्मी शैलेश कुमार तिवारी को बरईपार फीडर से हटाकर मछलीशहर फीडर पर रखा गया है। कुछ दिन पूर्व स्थानीय पत्रकार डॉ. सुनील कुमार पांडेय से उक्त आउटसोर्सिंग कर्मी ने बदतमीजी और दुर्व्यवहार किया था।
इस लाइनमैन के खिलाफ अवैध वसूली की लगातार शिकायत मिलने पर समाचार प्रकाशित किया गया था। जिसको जौनपुर पत्रकार संघ ने गंभीरता से लेते हुए उपखंड अधिकारी मछलीशहर से शिकायत किया था। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए लाइनमैन शैलेश तिवारी को बरईपार फीडर से हटाकर मछलीशहर सम्बद्ध कर दिया गया है।
इस संबंध में मछलीशहर विद्युत सब स्टेशन के एसडीओ मारकंडे ने बताया कि दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है। 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है और उक्त लाइनमैन को बरईपार से हटाकर मछलीशहर पावर स्टेशन पर कर दिया गया है। उधर पत्रकारों ने कहा है कि अगर दोबारा फीडर पर इनको रखा जाएगा तो पत्रकार इनके खिलाफ ज्ञापन देंगे।