- पिछड़ों के मसीहा थे बीपी मण्डल जी: कमलेश
शमीम अहमद
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के अजोशी गांव में सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मण्डल कमीशन के अध्यक्ष बीपी मण्डल की 107वीं जयन्ती मनायी गयी। इस मौक़े पर कई वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कार्यों पर चर्चा किया।
उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि करते हुये यादव महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव कमलेश यादव ने कहा कि बीपी मण्डल को सामाजिक न्याय के पुरोधा एवं पिछड़ों के मसीहा के रूप में जाना जाता है। बीपी मण्डल ने 3743 जातियों को जिसकी जनसंख्या देश की कुल आबादी का 52% से अधिक अनुमानित है। उसको सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्ग के रूप में चिन्हित किया जिसके पश्चात वी.पी. सिंह की सरकार ने 13 अगस्त 1990 को मण्डल कमीशन की रेपोर्ट को लागू करने की घोषणा की। साथ ही पिछड़े वर्ग को सरकारी नौकरियों में 27 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया।
मण्डल कमीशन की रिपोर्ट लागू होते ही बी.पी. मण्डल इतिहास के पन्नो में अमर हो गये। मण्डल कमीशन की रिपोर्ट ने पिछड़ों के जीवन को बदल दिया। इस अवसर पर अनिलदीप चौधरी, अखिलेंद्र यादव, संजय यादव, अनिल यादव, अरुण कुमार, केशव प्रसाद, नन्दलाल जी, बाबा यादव (जिला पंचायत सदस्य), सुरेन्द्र प्रताप, ओंकार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।