विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। 3 दिन से अत्यधिक बारिश होने से प्राथमिक विद्यालय धौरइल की बाउंड्री क्षतिग्रस्त हो गया। विद्यालय बंद होने से बच्चों के ऊपर से खतरा हट गया। अगर विद्यालय खुला होता तो बच्चों के साथ खतरा बन सकता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह विद्यालय की बाउंड्री लगभग 10 साल पूर्व बनाई गई थी।
जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय धौरइल की बाउंड्री अत्यधिक बारिश होने से गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया। विद्यालय बंद होने से बच्चों के ऊपर से खतरा टल गया। अत्यधिक बारिश से बाउंड्रीवाल के अगल-बगल पानी भर गया था जिससे विद्यालय की बाउंड्री गीर कर धारा शाही हो गई। इसके बारे में जानकारी के लिए ग्राम प्रधान संजय कुमार और प्रधानाध्यापिका पूनम यादव के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका।