मीर बेलाल जानी
जौनपुर। उत्तर रेलवे मण्डल रेल प्रबंधक एसके वर्मा ने कार्य में लापरवाही और कर्मचारी के बारे में गलत जानकारी देने पर आरक्षण केन्द्र प्रभारी को सस्पेंड कर दिया। जिसके चलते स्थानीय रेलवे कर्मचारियों में हलचल जैसा माहौल उत्पन्न होता देखने को मिला।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक मंडल रेल प्रबंधक एसके वर्मा जौनपुर जंक्शन पर मालगाड़ी के बेपटरी होने की घटना हो जाने के बाद पहुंचे थे। इसी दौरान वह पूछताछ केंद्र पर पहुंचकर इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले के सही से काम न करने की शिकायत पर पूछताछ केंद्र पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारी से जानकारी करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले जो सही से कार्य नहीं कर रहा है उसे ठीक कराकर लगाने के संबंध में चेताया।
तत्पश्चात वह सीधे आरक्षण केन्द्र पहुंच गए जहां पर एक काउंटर चलता देख दूसरे काउंटर पर नदारत रहने वाले कर्मचारियों के बारे में आरक्षण केंद्र प्रभारी से पूछे तो वह गोल-मोल जानकारी दिए। इसके बाद भी वह ड्यूटी रहते हुए यूनिफॉर्म में नहीं थे। डीआरएम ने कर्मचारी के बारे में गलत जानकारी देने और कार्य में लापरवाही बरतने पर इन्हें अगले आदेश तक के लिए सस्पेंड कर दिया।