Jaunpur News: जेसीआई संस्कार में कर्नाटक के प्रशिक्षकों ने दिया प्रशिक्षण

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: जेसीआई संस्कार में कर्नाटक के प्रशिक्षकों ने दिया प्रशिक्षण

फहद खान

शाहगंज, जौनपुर। जेसीआई शाहगंज संस्कार द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर कर्नाटक से आई पायलट फ़ैकल्टी एवं नेशनल प्रोविजनल ट्रेनर डॉ. हरिनाक्षी कर्केरा ने फोकस मल्टीप्लायर व कर्नाटक के पायलट फ़ैकल्टी, नेशनल प्रोविज़नल ट्रेनर विक्रमा नायक इंटेलीजेंस रीमिक्स विषय पर प्रशिक्षण दिया। जिसमें संस्था के सदस्य व पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन, अतिथि सम्मान और सरस्वती विद्यालय की छात्राओं के स्वागत गीत से हुई। जिसके बाद डॉ. हरिनाक्षी कर्केरा ने सेशन में कार्य को अधिक दक्ष व प्रभावी बनाने पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी कार्य की सफलता के लिए ध्यान, उत्पादकता, गुणवत्ता का होना आवश्यक है। बिना फोकस काम करना समय की बर्बादी है। सोशल मीडिया, मल्टीटास्किंग और थकान जैसी चीजें फोकस के दुश्मन हैं। स्पष्ट लक्ष्य रखना ही सफलता की कुंजी है। सिंगल टास्किंग से कार्य क्षमता बढ़ती है। कहा डिजिटल डाइट व नोटिफिकेशन कंट्रोल से एकाग्रता में वृद्धि होती है। ध्यान व मेडिटेशन से दिमाग को रीचार्ज किया जा सकता है।

Jaunpur News: जेसीआई संस्कार में कर्नाटक के प्रशिक्षकों ने दिया प्रशिक्षण

वहीं पायलट फ़ैकल्टी व नेशनल प्रोविज़नल ट्रेनर विक्रमा नायक ने प्रशिक्षण के दौरान इंटेलीजेंस रीमिक्स विषय पर विस्तृत चर्चा में कहा कि इंटेलिजेंस केवल आई क्यू नहीं, कई तरह की क्षमताएं होनी चाहिए। जिसमें तार्किक, भाषाई, दृश्य/कल्पना, संगीत, शारीरिक, सामाजिक, आत्मिक, प्राकृतिक क्षमता प्रमुख हैं। हर व्यक्ति में सब कुछ होता है लेकिन कुछ गुण ज़्यादा मज़बूत होते हैं। रीमिक्स विषय अलग-अलग इंटेलिजेंस का मिलाजुला उपयोग है। उपयोग के लिए काम, पढ़ाई, रिश्ते, टीमवर्क, निर्णय, क्रिएटिविटी क्षमता होना आवश्यक है जिससे परिणाम संतुलित और सम्पूर्ण विकास के साथ बेहतर आना तय है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के अध्यक्ष विनायक गुप्ता ने प्रशिक्षण देने आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संचालन पूर्व अध्यक्ष पंकज सिंह ने किया। इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष व मंडल समन्वक गुलाम साबिर, मंडल समन्वक सीए बिजेन्द्र अग्रहरि, पूर्व अध्यक्ष अखलाक खान, मोहम्मद सरफ़राज, सचिव मिन्हाज इराकी, सौम्या अग्रहरि, अखिलेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष रज़ा हुसैन, अब्दुर्रहमान, फहद खान, डॉ. नीरज सोनी, राजकुमार सहित सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे।


ads


ads


ads



ads


ads



ads


ads


ads


ads


ads


ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!