फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। ज्ञाना इंटरनेशनल प्ले स्कूल में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण का वेश धारण कर मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कीं, जिन्हें उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मटकी फोड़ प्रतियोगिता रही। बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें कुश साहू ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं सार्थक गुप्ता द्वितीय और अक्षत अग्रहरि तृतीय स्थान पर रहे। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भी बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। राधा रुप में वाणी गुप्ता प्रथम, अश्वी गुप्ता द्वितीय एवं कियारा जायसवाल तृतीय रहीं। कृष्ण रुप में रुद्राक्ष अग्रहरि प्रथम, अवी गुप्ता एवं सार्थक गुप्ता द्वितीय और मित्तांश जायसवाल तृतीय रहे।
यशोदा रुप में इशिका जायसवाल प्रथम, ईशान्वी गुप्ता द्वितीय और इशिका पांडेय तृतीय स्थान पर रहीं। शिव रुप में अक्षत अग्रहरि प्रथम, रक्षित मिश्र द्वितीय एवं शोभित चौरसिया तृतीय रहे। पार्वती रुप में अविका अग्रहरि प्रथम, ईशान्वी गुप्ता द्वितीय और वाणी गुप्ता तृतीय रहीं। शिव-पार्वती जोड़ी में श्रेयांश गुप्ता और प्रियांशी अग्रहरि विजेता बने।
विद्यालय के निदेशक दिवाकर मिश्र ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों के प्रयासों को प्रेरणादायी बताया। प्रधानाचार्य डॉ. अनामिका मिश्रा ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं और बच्चों से भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका सिमरन, ज्योति, रागिनी, मुस्कान, स्नैना, मंजू, करीना, अजय आदि का विशेष योगदान रहा।