राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। हरतालिका तीज के अवसर पर धर्मापुर बाजार में होने वाले दंगल कुश्ती प्रतियोगिता को लेकर रविवार शाम को धर्मापुर बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय कैंपस में बैठक की गई।
बैठक में दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले पहलवानों एवं तैयारियों को लेकर विशेष चर्चा की गई। कुश्ती प्रतियोगिता में नामी गिरामी पहलवानों के आने का प्रचार प्रसार भी करवाने की बात हुई।
इस दौरान ग्राम प्रधान जयहिंद यादव, जयप्रकाश यादव, डॉ. चंद्रशेखर सोनकर, प्रवीण सिंह, डॉ. बलिराम यादव, धर्मेंद्र यादव कोच, राजनाथ यादव, सुभाष पाल, रंगबहादुर यादव, राजदेव यादव नेता, धीरेंद्र निषाद आदि मौजूद रहे।