- हनुमान गढ़ी लक्ष्मी नारायण वाटिका में भागवत कथा के तीसरे दिन उमड़ी भीड़
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के हनुमान गढ़ी स्थित लक्ष्मी नारायण वाटिका में चल रही आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का तीसरे दिन मंगलवार को बड़े ही भावपूर्ण माहौल में समापन हुआ। अयोध्या धाम से पधारे आचार्य भार्गव मुनीश ने मधुर भजनों व संकीर्तन के साथ कथा का वाचन कर श्रोताओं को भक्ति रस में डुबो दिया।
कथा व्यास ने सृष्टि की रचना, राजा परीक्षित के प्रसंग, माता सती का विवाह और भगवान शंकर की लीलाओं का उल्लेख करते हुए भागवत कथा के महत्व को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि मनुष्य का मन ही उसका सच्चा पथ-प्रदर्शक है। यदि मन को नियंत्रित किया जाए तो जीवन के हर मार्ग पर सफलता और संतुलन प्राप्त किया जा सकता है।
इस दौरान कथा मंडली द्वारा प्रस्तुत भजनों पर श्रोता भाव-विभोर होकर भक्ति में लीन हो उठे। कथा स्थल पर सुबह हवन-पूजन और संध्या कथा श्रवण के समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। 'हर-हर महादेव' और 'जय श्री राम' के जयकारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा। भागवत कथा के आयोजकों ने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।