- दो दिवसीय शिविर में देव दर्शन व प्राकृतिक छटा के बीच बढ़ा स्वयंसेवकों का मनोबल
शाहगंज, जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में स्थानीय स्वयंसेवकों का दो दिवसीय वनविहार शिविर अयोध्या धाम में सम्पन्न हुआ। क्षेत्र के सोंधी खंड के खंड कार्यवाह अखिलेश मिश्र के नेतृत्व में 64 स्वयंसेवकों का जत्था शिविर में शामिल हुआ। इस दौरान स्वयंसेवकों ने राम नगरी की धार्मिक व ऐतिहासिक धरोहरों का दर्शन किया और प्राकृतिक छटा के बीच प्रेरणादायी संदेश प्राप्त किया।
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थित टेंट सिटी में आयोजित इस वनविहार शिविर के दौरान राम मंदिर, राम जन्मस्थली, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, मणिपर्वत, जैन मंदिर, बाल्मीकि भवन, राम की पैड़ी सहित अन्य प्रमुख स्थलों का दर्शन कराया गया। इन स्थानों के धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व की जानकारी स्वयंसेवकों को दी गई।
अयोध्या विभाग प्रचारक कृष्णचंद्र ने अपने संबोधन में खंड स्तर पर बड़े उद्यानों या वनों में ऐसे शिविर आयोजित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मनोरंजन, खेलकूद और बौद्धिक चर्चाओं के माध्यम से समाज की कुरीतियों और समस्याओं पर चिंतन कर राष्ट्रभावना को मजबूत किया जा सकता है। शिविर में अन्य शिक्षाविदों और वरिष्ठ स्वयंसेवकों ने भी मार्गदर्शन किया।
खण्ड कार्यवाह अखिलेश मिश्र ने बताया कि आध्यात्मिक और प्राकृतिक वातावरण ने स्वयंसेवकों का उत्साह दोगुना कर दिया। मणिपर्वत के पास वन भ्रमण के दौरान संघ की गतिविधियों से साक्षात्कार ने शिविर को सफल बनाया। इस अवसर पर सोंधी खंड के खंड संघचालक सर्वेश, काशीनाथ, अशोक, संजय, आशुतोष, राकेश, सुरेन्द्र, मुनई, विरेन्द्र, मनोज सहित अन्य स्वयंसेवक शामिल रहे।