बृजेश यादव
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम रोजगार सेवक संघ ने डिजिटल क्रॉफ्ट सर्वे कार्य में ड्यूटी लगाये जाने का कड़ा विरोध किया। यदि डिजिटल क्रॉफ्ट सर्वे में ग्राम रोजगार सेवकों को लगाया जाएगा तो इससे मनरेगा योजना की प्रगति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि वर्तमान में ग्राम रोजगार सेवकों को दोनों समय एन.एम.एम.एस से श्रमिकों की हाजिरी लगाने का कार्य करना पड़ता है, इसलिए ग्राम रोजगार सेवकों की कार्य प्रकृति, संसाधन स्थिति एवं विभागीय भूमिका को दृष्टिगत रखते हुए क्रॉप सर्वे से मुक्त रखा जाय। इस अवसर पर रमेश चंद्र, अजीत कुमार, अजय कुमार, जिलाजीत, कमलेश कुमार, सचिन, प्रदीप, रजनीसोनी, संतोष, सुरेंद्र कुमार, शरद यादव, त्रिभुवन, धर्मेंद्र आदि उपस्थित रहे।