जौनपुर। शाही पुल के पास स्थित गोपी घाट पर निषाद पार्टी के नगर अध्यक्ष आशीष निषाद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी की जयन्ती मनाई।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष श्री निषाद ने कहा कि फूलन देवी आधुनिक युग की महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। वह संसद तक पहुंचीं। उन्होंने सदैव गरीबों व वंचितों की आवाज को सदन में उठाया।
इस मौके पर रवि निषाद कट्टर, नीरज निषाद, रवि निषाद, अभय निषाद, दिलीप निषाद, पांचू निषाद, पवन निषाद, गोविंद निषाद, पिंटू निषाद, प्रियांशु निषाद, बृजेश निषाद, दुर्गेश निषाद, प्रदीप निषाद बाबा, राहुल निषाद, शिवपूजन निषाद, अर्जुन निषाद, मो. साकिर, मो. अयान, सूरज निषाद, आयुष निषाद, दिवाकर निषाद मोलू, हिमांशु मोदनवाल, ऋषभ निषाद, देवा निषाद आदि मौजूद रहे।