- पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार
डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के पिपरौल गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां 17 वर्षीय किशोरी अंशिका की लाश एक कुएं में मिली। वह 22 अगस्त की शाम घर से गायब हो गई थी और परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
कुएं में किशोरी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जिस पर परिजनों ने किशोरी को गायब करने का आरोप लगाया है।
क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपित से पूछताछ जारी है।अंशिका अपने माता-पिता की तीन संतानों में सबसे बड़ी थी और अपने भाई-बहनों के साथ घर पर रहकर पढ़ाई कर रही थी। पिता रोजी-रोटी के सिलसिले में पंजाब रहते हैं। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। प्रकरण में पंजीकृत अभियोग के तहत पुलिस ने आरोपित युवक जनपद के खेतासराय थाना क्षेत्र स्थित वार्ड नम्बर 3 निवासी अतुल कुमार पुत्र अशोक को रूधौली बाजार से गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि परिजन की तहरीर आरोपित के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की 107 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतका के शव को अन्त्त्यपरीक्षण हेतु भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।