Jaunpur News: गोरारी–पारा कमाल बाईपास सड़क पर मौत का सफर, जिम्मेदार मूकदर्शक

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: गोरारी–पारा कमाल बाईपास सड़क पर मौत का सफर, जिम्मेदार मूकदर्शक

राकेश शर्मा

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र की गोरारी और पारा कमाल बाईपास सड़क की हालत बदहाल हो चुकी है। सड़क पर गड्ढे इतने गहरे हो गए हैं कि यह मार्ग अब सड़क न होकर गड्ढों का खदान बन गया है। बीते दिनों इसी मार्ग पर कई सड़क हादसे घटित हो चुके हैं। बरसात के मौसम में स्थिति इतनी भयावह हो जाती है कि यहां पैदल चलना भी दुर्गम हो जाता है।

23 से 25 अगस्त तक आजाद रेलवे क्रॉसिंग पर काम होने की वजह से मार्ग परिवर्तित कर यातायात इसी बाईपास से डायवर्ट किया गया लेकिन बाईपास की जर्जर हालत यात्रियों के लिए मुसीबत बन गई है। थोड़ी सी असावधानी से भी लोग दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। स्थानीय ग्रामीणों और कालेज के पास पढ़ने वाले छात्रों ने खुद आगे बढ़कर गिट्टी-पत्थर डालकर सड़क को चलने लायक बनाने का प्रयास किया है।

Jaunpur News: गोरारी–पारा कमाल बाईपास सड़क पर मौत का सफर, जिम्मेदार मूकदर्शक

वहीं पारा निवासी मोहम्मद हम्माद का कहना है कि “आए दिन इस मार्ग पर हादसे हो रहे हैं। आज सुबह ही एक बाइक सवार मेरे सामने गिर पड़ा। हमने कई बार यहां के मंत्री और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से शिकायत की लेकिन किसी पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। यह स्थिति कोई दिन-दो दिन की नहीं बल्कि लंबे समय से बनी हुई है। बावजूद इसके क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं। अब जनता के बीच सवाल गूंज रहा है कि क्या मंत्री-विधायक की नजर इस सड़क पर तभी पड़ेगी जब कोई बड़ा हादसा जानलेवा साबित होगा।

ads



ads


ads



ads


ads


ads


ads


ads


ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!